मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. अलग-अलग होटलों और किराये के मकान में छापेमारी कर 4 लड़कियों को मुक्त कराया है. वहीं, काले धंधे में शामिल दम्पति समेत दो होटल मैनेजर, और एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया था.
दरअसल, मुजफ्फरपुर के नगर थाना के SHO को दो दिन पहले एक कॉल आया जिसमें एक लड़की डरी सहमी बंधक होने की बात कहती है. किसी तरह लोकेशन बताती है. फिर, पुलिस ने उसके कहे अनुसार काफी खोजबीन के बाद उक्त जगह पर छापेमारी की तो पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए नगर SDPO -1 सीमा देवी ने बताया कि अज्ञात लड़की के कॉल के बाद कल्याणी इलाके में एक किराये के मकान से उस लड़की को मुक्त कराया जाता है. इसके अतिरिक्त 3 अन्य लड़कियां भी मुक्त कराई गईं. कल्याणी में किराये के मकान में दिलीप कुशवाहा और उसकी पत्नी किरण देहव्यापार चलाते थे. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
नगर थाना क्षेत्र के होटल सुभद्रा और काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होटल सेंट्रल पार्क में छापेमारी की गई थी. जहां सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ. मौके से दोनों के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, जो दिलीप और उसकी पत्नी के सम्पर्क में थे और कस्टमर को लड़कियों का फोटो दिखाकर डील करते थे.
मामले में एक ऑटो चालक लक्ष्मण पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है. जो स्टेशन पर भटकी भोलीभाली लड़कियों को बहलाकर जबरन कल्याणी में किरण के पास लाता था और इस देहव्यापर में झोंकता था.
जिस लड़की ने फोन पर पुलिस को जानकारी दी, वो दिल्ली जा रही थी, लेकिन ट्रेन छूट गई जिसके बाद ऑटो वाले ने उसे पहुंचाने के नाम पर दिलीप और किरण के हवाले कर दिया. पुलिस ने एक स्पोर्ट्स कार जिससे लड़कियों को होटल में भेजा जाता था और ऑटो को भी जब्त किया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ऑटो चालक लक्षमन का आपराधिक इतिहास रहा हैं, वो 10 साल की सजा काट चुका हैं, वहीं दिलीप कुशवाहा पर 2014 में देहव्यापार का केस पहले भी दर्ज हुआ है.