डेस्क- भारत सरकार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश देश की सीमा की हाईटेक तकनीक से निगरानी शुरू करेगा। इसे लेकर भारत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इन दोनों देशों की सीमा से जुड़े करीब 900 स्थानों पर एक साथ नजर बनाए रखना मुश्किल है। ऐसे में सरकार ने इन 900 स्थानों पर हाईटेक तकनीक के सहारे नजर रखने का फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी और बांग्लादेशी अक्सर इन्हीं स्थानों से घुसपैठ करते हैं। ऐसे होल की निगरानी के लिए भारत सरकार ने 6 विकल्पों पर विचार किया है। इनमें से 2 विकल्पों को चुन कर ट्रायल किया जा रहा है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सूत्रों के मुताबिक, इन सभी स्थानों पर हाईटेक मशीनों को लगाया गया है। अगर इन स्थानों इंसान या जानवरों की गतिविधि पाई जाती है तो एक साथ कई जगहों पर अलर्ट अलार्म बजने लगेगा। इसका ट्रायल शुरू हो चुका है।