डेस्क- काशी विश्वनाथ मंदिर में VIP दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी कर रहे 21 फर्जी पंडा-पुजारियों को वाराणसी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्र से पकड़े गए ये आरोपी खुद को पुजारी बताकर श्रद्धालुओं को ‘सुगम दर्शन’ और ‘VIP दर्शन’ का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठते थे और अक्सर उनके साथ दुर्व्यवहार भी करते थे.
इस मामले में दशाश्वमेध सर्किल के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में दशाश्वमेध और चौक थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान दशाश्वमेध क्षेत्र से 16 और चौक क्षेत्र से 5 फर्जी पंडा-पुजारियों को गिरफ्तार किया गया.
एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि दशाश्वमेध और चौक थाने की दो टीमें बनाकर जब धरपकड़ शुरू की गई तो दशाश्वमेध से 16 और चौक इलाके से 5 ठगों को को गिरफ्तार किया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
ये सभी लोग मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से सुगम दर्शन के नाम पर न सिर्फ ठगी और वसूली करते थे, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी करते थे. उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में श्रद्धालुओं के साथ ऐसी घटना न हो, इसके लिए पुलिस टीम तैयार है.