चतरा- नक्सलियों के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां पुलिस ने नक्सलीअर्जुन गंझू को उसके घर से गिरफ्तार किया है. मौके से भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.
जानकारी अनुसार, चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में टीएसपीसी का नक्सली अर्जुन गंझू अपने घर पर भारी मात्रा में अवैध हथियार और गोला-बारूद छिपाए हुए है.
इस सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया. इस दल ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए अर्जुन गंझू के घर पर छापा मारा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
छापेमारी के दौरान अर्जुन गंझू की तलाश में पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया. इसके बाद अर्जुन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. अर्जुन की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया, जहां जमीन के अंदर छिपाए गए हथियारों का जखीरा बरामद हुआ.
इस जखीरे में 477 राउंड इंसास राइफल की जिंदा गोलियां और 246 राउंड की 303 राइफल की गोलियां शामिल थीं, कुल मिलाकर 723 राउंड जिंदा गोलियां थीं. पुलिस ने सभी हथियार और गोला-बारूद को विधिवत रूप से जब्त कर लिया.
अर्जुन गंझू को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उससे गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)