डेस्क- पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 747 हो गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की.
बैठक के बाद सीएम ममता ने कहा, “हमने कोविड को लेकर सभी विभागों के साथ बैठक की. हम सभी को जागरूक और सतर्क रहना होगा. हम तैयार हैं. डरने की कोई जरूरत नहीं है…सरकार हमेशा आपके साथ है. अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. घबराएं नहीं.”
देश के 8 राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसमें केरल सबसे प्रभावित है. केरल में कोरोना के मामले बढ़कर 1957 हो गए हैं और अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे सबसे प्रभावित राज्य में गुजरात है, जहां सक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
गुजरात में दो की मौत भी हो चुकी है. कोरोना से तीसरा सबसे प्रभावित राज्य पश्चिम बंगाल है. जबकि चौथे स्थान पर दिल्ली है, जहां कोरोना के मामले 728 हो चुके हैं और अब तक 7 लोगों की मौत भी हो गई है.
पांचवें नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां संक्रमितों की कुल संख्या 607 है, छठे नंबर पर कर्नाटक है, जहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 423 हो गई है. सातवें स्थान पर उत्तर प्रदेश है, जहां कोरोना के 225 मरीज सामने आए हैं और अब तक दो की मौत भी हो चुकी है. 8वें नंबर पर तमिलनाडु है, जहां संक्रमितों की संख्या 219 हो चुकी है और 6 लोगों की मौत भी हो गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)