गिरिडीह- गिरिडीह के तिसरी प्रखंड में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दादी और पोते की मौत हो गई. मृतकों में कौशल्या देवी और उनका दो वर्षीय पोता शामिल है.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह कौशल्या देवी अपने पोते रियांश का इलाज करवाने गई थी. इलाज करवाने के बाद वह वापस लौट रही थी. तभी वापसी के दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने पहले बिजली के पोल में टक्कर मारी और फिर दादी- पोते को चपेट में ले लिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आक्रोशित लोगों ने गावां – तिसरी सड़क को जाम कर दिया. लोग मुआवजा के अलावा तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे. वहीं पदाधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया.
लोगों का कहना था कि जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उसका चालक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर जब बेकाबू हो गया तो पहले खम्भे से टकराया फिर दादी और पोते को अपनी चपेट में ले लिया. लोग मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)