रांची- रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमे एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रांची के कटहल मोड़ पर हुई है. ट्रैफिक जवानों पर जानलेवा हमला करने के बाद सभी युवक फरार हो गये. हालांकि एक युवक जवानों की गिरफ्त में आ गया. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी अनुसार, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर जब एक युवक को जवानों ने पकड़ा तो उसे छुड़ाने के लिए ऑटो चालकों का झुंड टूट पड़ा. जवानों पर मुक्के बरसाने लगे. देखते-देखते कई युवक जमा हो गये.
उस वक्त मौके पर एक ट्रैफिक और दो होमगार्ड जवान मौजूद थे. युवकों ने ट्रैफिक जवानों को पीटना शुरू कर दिया. लेकिन ट्रैफिक के जवानों ने हिम्मत नहीं हारी. एक जवान ने पास की दुकान से डंडा निकालकर उस युवक के पैर पर मारा, जो इस उपद्रव के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी बीच उसी युवक ने एक जवान पर पीछे पत्थर से हमला बोल दिया. सिर के पीछे पत्थर लगते ही होमगार्ड जवान रोहित गंझू जमीन पर गिर गया. घायल होमगार्ड जवान रोहित गंझू का प्राथमिक उपचार कटहल मोड़ के पास मौजूद रिंची अस्पताल में कराया गया. फिलहाल घायल जवान का इलाज रांची के सदर अस्पताल में चल रहा है.
इधर, इस घटना को लेकर रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने इस घटना को बेहद गंभीर बताया है. उन्होंने हमले में शामिल युवकों को तत्काल धर दबोचने और सलाखों के पीछे भेजने का निर्देश दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)