पलामू- रविवार को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के जीएलए कॉलेज के पास शशिकांत प्रजापति नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने घटनास्थल से करीब चार पन्नों का एक नोट बरामद किया. सुसाइड नोट में अन्य बातों के अलावा युवक ने लिखा- बदकिस्मत और अभागा हूं मैं, जिस धंधे में हाथ डालता हूं, वह बर्बाद हो जाता है. मेरे चाचा और दादा कोई भी मदद नहीं करते. सब कुभाखर बोलते है.
परिजनों के अनुसार, रविवार की सुबह करीब 10 बजे शशिकांत की मां उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थी. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. बाद में जब उन्होंने खिड़की से झांका तो पाया कि शशिकांत ने आत्महत्या कर ली है. यह देख मां जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शोर सुनने के बाद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाने के सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश दुबे समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान कमरे से सुसाइड नोट बरामद हुआ.
मृतक शशिकांत छह बहनों में इकलौता भाई था. मृतक की मां का कहना है कि शशिकांत बाइक खरीदना चाहता था, लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)