लातेहार- अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो महिलाओं को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसा लातेहार के नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत आराहंस गांव में हुआ.
मृतक महिलाओं की पहचान आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक्का के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक दोनों मृतक महिलाएं आपस में ननद और भाभी थी.
जानकारी अनुसार, आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक साथ साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थी. दोनों महिलाएं सड़क के किनारे खड़ी होकर गाड़ी का इंतजार कर रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इसी दौरान नेतरहाट की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़ी दोनों महिलाओं को कुचल डाला. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया गया, इसके बाद काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण शांत हुए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)