पटना- बिहार में देर रात तेजस्वी यादव के काफिले की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें तीन सुरक्षा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मधेपुरा से पटना लौटते समय नेशनल हाईवे पर हुई, जब तेजस्वी यादव अपने साथियों के साथ रुककर विश्राम कर रहे थे. घायल सुरक्षाकर्मियों को तेजस्वी ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ है. मिली जानकरी अनुसार, मधेपुरा से पटना लौटने के दौरान तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ नेशनल हाईवे पर चाय पीने के लिए रुके थे.
तेजस्वी, प्रवक्ता शक्ति यादव और RJD के कुछ नेताओं के साथ अपनी गाड़ी से उतरे ही थे की एक तेज रफ्तार ट्रक काफिले में घुस आया और ट्रक ने काफिले में शामिल एक गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
हादसे में सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. जिन्हें लेकर तेजस्वी यादव आनन-फानन में नजदीक के सदर अस्पताल हाजीपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, ‘मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके थे. तभी एक ट्रक अनियंत्रित होकर ठीक मेरे सामने 2-3 गाड़ियों में टक्कर मारा.
हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे. उनके ऊपर गाड़ी आ गई और 2-3 लोग जख्मी हुए है. एकदम हमारे से 5 फीट की दूरी पर ये हादसा हुआ. अगर हल्का सा ही और अनियंत्रित होता तो हम लोगों के ऊपर भी आ जाता. प्रशासन के लोगों ने आगे टोल को रुकवा कर उस ट्रक को पकड़ा है. घटना जो हुई उसमें लापरवाह जो लोग हैं उनपर तो एक्शन होना चाहिए’.