बगहा- खनन माफिया की मदद करने वाले थानेदार के खिलाफ एक्शन लिया है. रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. उन पर खनन माफियाओं के साथ सांठगांठ और जान-बूझकर कार्रवाई करने में आनाकानी करने का आरोप है. इस कार्रवाई से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि पिछले महीने 12 मई को बालू खनन की सूचना पर वनपाल बृजलाल बैठा के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची थी. जहां खनन माफियाओं ने हमला कर दिया था. उस हमले में आधा दर्जन वनकर्मी घायल हो गए थे लेकिन इस मामले में 15 नामजद आरोपियों पर थानाध्यक्ष ने कोई एक्शन नहीं लिया गया.
इसके बाद इस मामले की जांच में खनन माफिया के साथ पुलिस इंस्पेक्टर का संबंध उजागर हुआ. लिहाजा आरोपियों से मिलीभगत और कर्तव्यहीनता के आरोप में चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने रामनगर थानाध्यक्ष ललन कुमार को सस्पेंड कर दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि रामनगर थानाध्यक्ष ने कुछ दिनों पहले भी एक आरोपी के बदले बेकसूर युवक को जेल भेज दिया था. इस मामले में भी वह वरीय अधिकारियों के रडार पर थे.