मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में दलित बच्ची के साथ हुए रेप-हत्या की घटना से आहत होकर आखिरकार BJP नेता असित नाथ तिवारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया.
असित नाथ तिवारी ने कहा कि भाजपा बेहद संवेदनशील पार्टी है. पार्टी का एक सामान्य नेता भी पीएमसीएच में अगर फोन कर दिया होता तो उस बच्ची की जान बच सकती थी. तमाम नेता फेसबुक और व्हाट्सएप चलाने में व्यस्त थे किसी ने बच्ची को लेकर पहल नहीं की.
बता दें कि मुजफ्फरपुर में मासूम के साथ बलात्कार की घटना हुई थी. उसके बाद इलाज के दौरान बच्ची ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. आरोप है कि पीड़िता का इलाज ठीक तरीके से पीएमसीएच में नहीं हुआ, जिसके चलते मासूम ने दम तोड़ दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
भारतीय जनता पार्टी के नेता असित नाथ तिवारी ने बताया कि घटना को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर पोस्ट किया था. असित नाथ तिवारी ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल के पोस्ट को भी साझा किया था.
दबाव बढ़ने के बाद संजय जायसवाल ने पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन असित नाथ पोस्ट को डिलीट नहीं करने पर अड़े थे. जिसके बाद पार्टी की ओर से उनपर दबाव बनाया जाने लगा. जिसके बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)