गढ़वा- गढ़वा पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए शहर के जय श्री पैलेस होटल में छापेमारी कर 11 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों होटल संचालक जय सोनी, मैनेजर अछेवर सिंह कुशवाहा और अरविंद कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है.
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अरविंद पर एक युवती को पैसे का प्रलोभन देकर होटल लाने का आरोप है. पुलिस का कहना है कि अन्य लोगों से पूछताछ और मोबाइल की जांच के माध्यम से इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि गढ़वा के जय श्री पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसकी बाद पुलिस की टीम गठित कर होटल में छापेमारी की गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
होटल से पांच युवती, चार युवक और होटल संचालक सहित 11 लोग पकड़े गए. पुलिस ने पकड़े गए कुछ युवकों और युवतियों के अभिभावकों को बुलाया और समझा-बुझाकर कुछ युवकों और युवतियों को छोड़ दिया. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)