रांची- रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले को लेकर चल रही ग्रामसभा के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया है. इस हमले में लापुंग थाना प्रभारी समेत दो पुलिसवाले घायल हुए हैं. लापुंग थाना प्रभारी के सिर में चोट लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पुलिस को यह सूचना मिली थी कि लापुंग में जमीन के विवाद को लेकर चल रहे ग्रामसभा में कुछ असामाजिक तत्व मौजूद हैं. इसी सूचना पर लापुंग थाना प्रभारी संतोष यादव ग्रामसभा में पहुचे थे.
इसी दौरान पुलिस की टीम पर हमला कर दिया गया. हमले में लापुंग थाना प्रभारी घायल हो गए हैं जबकि एक अन्य जवान घायल हुआ है. घायल थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव का लापुंग में ही प्रारंभिक इलाज करवा कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं, तनाव को देखते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है. रूरल एसपी सहित कई थाना प्रभारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि ग्रामीणों को कुछ बाहर से आए लोग भड़का रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)