मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर से पटना रेफर की गई नाबालिग रेप पीड़िता की मौत हो गई. घटना के बाद परिवार समेत कांग्रेस ने जमकर हंगामा मचाया. लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरैयागंज टावर के पास रोड जाम कर हंगामा मचाया और दोषियों को फांसी की मांग की. कांग्रेस की महिला जिलाध्यक्ष जूही प्रीतम ने कहा कि ये सब सरकार की बड़ी असफलता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि पटना के पीएमसीएच अस्पताल ने बच्ची को समय पर भर्ती नहीं किया जिससे उसकी हालत और खराब हो गई और वह मौत के मुंह में चली गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने बच्ची के परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की और न्याय की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लोग आरोपी के लिए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. .