धनबाद- धनबाद में झरिया के सुदामडीह दामोदर नदी में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर नहाने गए पांच छात्र पानी में डूब गए. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गयी वहीं एक छात्र अब तक लापता है. तीन छात्रों को स्थानीय लोगों के द्वारा बचा लिया गया.
मृतक छात्र का नाम अविनाश है, वहीं लापता एक छात्र शिवम की तलाश जारी है. वहीं घटना के बारे में छात्रों ने बताया कि वे सभी दामोदर नदी स्थित बिरसा पुल के नीचे नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी डूबने लगे. जिसमें से तीन लोग किसी तरह बचकर बाहर निकल पाए.
लापता छात्र शिवम बलियापुर के एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है. वहीं मृतक छात्र अविनाश उत्तर प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. अन्य तीन छात्र, जो इस हादसे में बच गए, सिंदरी सुरंगा के निवासी बताए जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)