पटना- लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद अब तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी के लिए खुला संदेश लिखा है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने एक पोस्ट लालू-राबड़ी के लिए लिखा था जिसमे उन्होंने ‘जयचंद’ शब्द का उल्लेख किया था. इस शब्द पर विवाद भी छिड़ गया है। इस बीच तेजप्रताप ने तेजस्वी के लिए खुला संदेश दिया है.
तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों , तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे, कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा.
बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी.’ इस तरह से इस पोस्ट के जरिये सियासी हलचल तेज हो गई है. खास कर ‘जयचंद’ को लेकर कई तरह के कयास और सवाल उठाए जा रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
बता दें कि तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार ऐसे समय में किया है जब कोर्ट में उनकी पत्नी ऐश्वर्या के साथ उनका तलाक का मामला चल रहा है. इस पोस्ट के बाद तेजप्रताप से लालू फैमिली ने रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है साथ ही 6 वर्षों के लिए उनको पार्टी से निकाल दिया गया है.