गिरिडीह- गिरिडीह सेंट्रल जेल में एक बंदी ने आत्महत्या का प्रयास किया है. यह प्रयास जेल के अंदर ही किया गया, हालांकि समय से कारा प्रबंधन पहुंच गया और युवक की जान बचा ली गई.
युवक को गिरिडीह के सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां वह इलाजरत है. युवक गावां थाना इलाके के सेरुआ निवासी रामचंद्र मिस्त्री का 20 वर्षीय पुत्र नवीन मिस्त्री है.
बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की को लेकर पिछले दिनों नवीन मिस्त्री हैदराबाद चला गया और वहां शादी रचा ली. इस बीच लड़की के अभिभावक ने गावां थाना में शिकायत दर्ज करवायी थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
शिकायत मिलने के बाद खोजबीन शुरू की गई. पुलिस लगातार छापेमारी करती रही, जिससे नवीन पर दबाव बनने लगा और तीन दिनों पूर्व नवीन उक्त लड़की के साथ थाना आ पहुंचा.
नवीन के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. इस बीच शनिवार की देर शाम को कारा के अंदर ही नवीन ने आत्महत्या का प्रयास किया.
हालांकि इसकी जानकारी जेल प्रशासन को समय रहते मिल गई. लिहाजा पूरा जेल प्रबंधन एक्टिव हुआ और नवीन की जान बचाते हुए सदर अस्पताल भिजवाया गया. फिलहाल बंदी का इलाज चल रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)