सीतामढ़ी- बिहार के सीतामढ़ी जिले में राजस्व कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. इन सभी पर कार्य में लापरवाही, कार्य के प्रति असंवेदनशीलता और कार्यस्थल पर लगातार अनुपस्थित होने का आरोप लगा है.
इनमें से सामूहिक हड़ताल पर गए 21 राजस्व कर्मचारियों और दो अन्य के विरुद्ध डीएम रिची पांडे ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है. सीतामढ़ी जिलाधिकारी रिची पांडे ने सभी राजस्व कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया है.
दरअसल, 7 मई 2025 से विभिन्न अंचलों से संबंधित राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर गए थे. सभी को हड़ताल से वापस लौटने के लिए कहा गया गया था. हड़ताल से वापस नहीं लौटने के पर इन कर्माचिरों के खिलाफ जिलाधिकारी रिची पांडे ने अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा कर प्रतिवेदन भेजा गया था. साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई के लिए संबंधित अंचल अधिकारी को निर्देश दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)