रांची- जैक ने इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. इंटर साइंस में 79.26 % और कॉमर्स में 91.92 % विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं. जैक सभागार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने रिजल्ट जारी किया.
इस साल इंटर साइंस में 98634 विद्यार्थी परीक्षा शामिल हुए थे. जबकि इंटर कॉमर्स में 22066 विद्यार्थी थे. जैक द्वारा घोषित रिजल्ट को विद्यार्थी जैक के वेबसाइट https://jacresults.com और https://results.digilocker.gov.in पर देख सकते हैं.
जैक अध्यक्ष नटवा हांसदा ने इस मौके पर सफल हुए विद्यार्थियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जारी मैट्रिक का रिजल्ट पिछले साल से अधिक हुआ है, जो खुशी की बात है. इस मौके पर जेसीईआरटी निदेशक शशि रंजन सिंह, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव कुंवर सिंह पाहन आदि मौजूद थे. जैक सचिव जयंत कुमार मिश्र ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके अभिभावकों को भी बच्चों के देखरेख के लिए बधाई दी. उन्होंने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को भी पिछले साल की तुलना में बेहतर रिजल्ट पाने में सफल होने पर बधाई दी.
उन्होंने कहा कि शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है, जब तक हर लोगों के पास शिक्षा नहीं पहुंचेगी, तब तक राज्य का विकास नहीं हो सकेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सभी को शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध हैं.
इंटर की साइंस और कॉमर्स परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार इंटर साइंस में टॉपर राजकीयकृत प्लस टू हाई स्कूल गोविंदपुर की छात्रा अंकित दत्ता हुई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इन्होंने 477 अंक प्राप्त किया है. दूसरे नंबर पर नोआमुंडी इंटर कॉलेज के अनिल साह जिसे 476 नंबर आया है. इसी तरह प्लस टू हाई स्कूल बड़कागांव के सांईनाथ कुमार साहू 474 अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहे हैं.
बात यदि कॉमर्स की करें तो इस परीक्षा में संत जेवियर गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा की छात्र रेशमी कुमारी 576 अंक पाकर स्टेट टॉपर बनीं है. दूसरे नंबर पर मिहिजाम गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल के छात्र असगर शेख, जिन्हें 475 अंक आया है.
तीसरे नंबर पर इसी स्कूल के छात्र निरंजन साव 474 अंक लाए हैं. जैक द्वारा जारी रिजल्ट के अनुसार विज्ञान विषय में 58720 छात्र प्रथम श्रेणी में, 19383 द्वितीय श्रेणी में और 63 तृतीय श्रेणी में सफल घोषित किए गए हैं.