हजारीबाग- हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में एक नक्सली कैदी द्वारा आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. नक्सली कैदी का नाम छोटा श्यामलाल देहरी उर्फ संतु देहरी उर्फ सोमालाल देहरी है.
जेल प्रशासन ने आत्महत्या की पुष्टि की है. मृतक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया था और ओपन जेल में रह रहा था. घटना के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. विचाराधीन नक्सली कैदी के ऊपर 8 मामले लंबित है.
मिली जानकारी अनुसार, 30 वर्षीय छोटा श्यामलाल दुमका के काठीकुण्ड थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जिसे दुमका केंद्रीय कारा से स्थानांतरित कर 9 फरवरी 2021 को हजारीबाग लोकनायक केंद्रीय कारा में लाया गया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सुबह के समय गिनती मिलान के क्रम में वार्ड संख्या डी में नक्सली के आत्महत्या करने की सूचना मिली है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और संबंधित विभाग को भी सूचना दी.
जेल प्रशासन ने जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सक के द्वारा जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया गया. शव पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)