रांची- रांची में एक कोरोना संक्रमित की पहचान के बाद झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने आज सदर अस्पताल में आपात बैठक की और कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान उन्होंने राज्य के सभी सिविल सर्जन को अपने-अपने जिले के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, जहां एयरपोर्ट है वहां और हाट बाजार में कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा की कि कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य के सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि कोरोना के जेएन वैरिएंट से ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन हम अलर्ट मोड में हैं. सभी सिविल सर्जन को अपने-अपने जिले में भीड़भाड़ वाले इलाकों में टेस्टिंग कराने का निर्देश दिया गया है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. कॉल सेंटर का नंबर जारी कर दिया गया है और सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. एयरपोर्ट पर डॉक्टरों की टीम तैनात करने और आने वाले सभी यात्रियों की जांच करवाने का निर्देश दिया है.