साहिबगंज- साहिबगंज में एक पुलिस जवान का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है. सिपाही का शव रविवार को महिला सिपाही बैरेक भवन के पीछे पाया गया. मृतक का नाम सुरजीत कुमार यादव है. सुरजीत कुमार यादव पुलिस लाइन में कार्यरत थे.
सिपाही का शव मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. अस्पताल में तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम किया.
इस संबंध में सदर अस्पताल के डॉक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि जवान को गोली नहीं लगी थी, लेकिन छाती का हड्डी टूट कर उनके फेफड़े में घुस गया था. संभव है कि इसी वजह से उनकी मौत हुई है. दूसरी बात मृत जवान के दाहिने हाथ की हड्डी कई जगह से फ्रैक्चर है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना की जानकारी मिलते ही सुरजीत की माता-पिता सहित अन्य सदस्य साहिबगंज पहुंच चुके हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में साहिबगंज के प्रभारी एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. मामले में दो से तीन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है, तीनों को शाम में सिपाही के साथ देखा गया था. बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)