रांची- वरिष्ठ भाजपा नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह का कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान आया है. सीपी सिंह ने कांग्रेस को गद्दार बताया है.
सीपी सिंह ने कांग्रेस को देश की गद्दार पार्टी बताते हुए कहा कि आज से नहीं बल्कि नेहरू के समय से लेकर राहुल गांधी तक सब देश के लिए गद्दार है. उन्होंने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि कोई भी इस पार्टी का नाम लेता है तो मुझे चिढ़ बढ़ती है मैं गद्दार पार्टी का नाम नहीं सुनना चाहता हूं.
दरअसल, यह बयान कांग्रेस द्वारा सरना धर्म कोड को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर सीपी सिंह का आया है. उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा है कि जब आप सत्ता में थे तो क्यों नहीं लागू किए. ये नहीं करेंगे और केंद्र की मोदी सरकार पर थोपने का काम करेंगे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि सियाचीन के हजारों किलोमीटर चीन को नेहरूजी ने दे दिया लाएं मोदी जी, पीओके को दे दिया कांग्रेस ने लाएं मोदी जी, कश्मीर के अंदर जो स्थिति पैदा किए उसे ठीक करे मोदी जी.
कांग्रेस पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि करें वो और उसे ठीक करे मोदी जी.ये गद्दारी नहीं तो और क्या है. ये देश के गद्दार लोग हैं.