रांची- राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने लोगों को आश्वस्त किया है कि कोविड-19 के नए वेरिएंट से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन सतर्क रहने की सलाह दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि एशियाई देशों में कोविड-19 के नवीनतम उपवेरिएंट JN.1 के तेजी से प्रसार की सूचना मिली है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि झारखंड का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सजग और सक्षम है। वर्तमान में राज्य में कोविड संक्रमण को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन वैश्विक परिस्थितियों को देखते हुए सावधानी बरतना आवश्यक है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है, फिर भी JN.1 उपवेरिएंट के कारण विदेशों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए झारखंड में सतत निगरानी आवश्यक है।
डॉ. इरफ़ान अंसारी ने कहा कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहेंगी और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी। कोविड-19 के दौरान जिला अस्पतालों में बनाए गए आईसीयू, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी अधोसंरचनाओं को स्थायी रूप से क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया है।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)