डेस्क- सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. उनकी बिल्डिंग में फिर से घुसपैठ की घटना हुई है जहां एक अज्ञात महिला को पुलिस ने घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
खबर है कि महिला सलमान के घर तक पहुंच गई थी. ऐसा करने के पीछे उसकी क्या मंशा थी इसका पता लगाया जा रहा है. महिला की पहचान 36 साल की ईशा छाबड़ा के तौर पर हुई है.
बता दें इससे ठीक पहले यानि 20 मई को भी एक व्यक्ति ने गैरकानूनी तरीके से बॉलीवुड एक्टर के घर, गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसपैठ की थी. ये घटना 20 मई को शाम 7:15 बजे हुई. इस मामले में पुलिस ने जितेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जितेंद्र कुमार छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सलमान खान मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं. सलमान खान को पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई धमकियां मिली हैं. उनके घर पर फायरिंग की घटना तक हुई है.
इधर, महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने सलमान खान के घर में हुई घुसपैठ की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि “सलमान खान को अब तक जितनी भी धमकियां मिली हैं, इसकी वजह से ही उन्हें सुरक्षा दी गई है. एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं. सलमान की जान को कोई खतरा नहीं है.”