पटना- महागठबंधन सरकार बनने पर बिहार की वंचित वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा ने इसकी घोषणा की. योजना का नाम ‘माई बहन मान’ रखा गया है.
प्रेस-कांफ्रेंस में बोलते हुए अल्का लांबा ने बताया कि यह योजना महागठबंधन की ‘माई बहन मान’ योजना के तहत लाई जाएगी, जिसकी शुरुआत कुछ महीने पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने की थी.
उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों पर आरोप लगाया कि वे महिलाओं की भलाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस और महागठबंधन की की पार्टियां महिलाओं के हक में ठोस कदम उठाना चाहती हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह योजना सरकार बनने के तुरंत बाद लागू की जाएगी, जैसा कि कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में किया है. इस योजना के प्रचार के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरे राज्य में फॉर्म बांटेंगे और जरूरतमंद महिलाओं की जानकारी लेकर फॉर्म भरवाएंगे.
पार्टी ने एक मोबाइल नंबर 8800023525 भी जारी किया है, जिस पर पात्र महिलाएं मिस्ड कॉल देकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं. मौके पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार सिर्फ 400 रुपये की सहायता देती है, वो भी नियमित रूप से नहीं मिलती.
बता दें कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन की सरकार मइयां योजना के तहत महिलाओं को 2500 रूपये दे रही है. वही तेजस्वी ने भी सरकार बनने पर 2500 रूपये देने का वादा किया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)