रांची- 100 करोड़ के शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को आज एसीबी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि झारखंड शराब घोटाला मामले में मंगलवार को ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएएस विनय चौबे को गिरफ्तार किया किया था. उधर, विनय चौबे की गिरफ्तारी के बाद उनके अधिवक्ता देवेश अजमानी ने बिना आधार बताये उनके मुवक्किल को गिरफ्तार करने पर आपत्ति याचिका दाखिल की है.
झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता देवेश आजमानी ने बताया कि विनय चौबे को पूछताछ के बाद बिना गिरफ्तारी का आधार बताये हिरासत में लिया गया है. इस संबंध में आपत्ति याचिका दाखिल की गयी है, जिसमें बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कानून के स्थापित सिद्धांतों के अनुसार हमें गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया गया. यह भी नहीं बताया गया कि विनय चौबे को किस आरोप में गिरफ्तार किया जा रहा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)