हजारीबाग- हजारीबाग में भीषण सड़क दुर्घटना हुई है जहां एक स्कूल वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में 17 स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को तालाब से निकाला गया.
वहीं गाड़ी का ड्राइवर भी तालाब में डूबा हुआ था. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं, तीन से चार बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. गाड़ी क्रेन की सहायता से निकाल ली गई है.
बताया जा रहा है कि एक निजी विद्यालय के बच्चे पढ़ाई कर स्कूल वैन से अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच खुटरा गांव के समीप स्कूली बच्चों से भरी वैन सड़क से लगभग 15 फीट नीचे तालाब में जा गिरी. जिससे सभी बच्चे घायल हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना में घायल सभी बच्चों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हजारीबाग भेज दिया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि वाहन चालक नशे की हालत में था. लोगों ने कहा कि सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का गार्डवाल और डाइवर्सन नहीं होने की वजह से ऐसी घटना घटी है.