पलामू- झारखंड के पलामू जिले में एक महिला की ससुराल में गोली मारकर हत्या कर दी गयी. मृतका के पिता ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे की बतायी जा रही है. मृतका की कुछ ही महीने पहले आरोपी के साथ शादी हुई थी.
बताया गया कि पति और ससुराल वाले मृतका के शव को एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गये. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी अनुसार, पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के रहने वाले विनीत सिंह उर्फ सरदार ने अपनी पत्नी सिमरन उर्फ सुखी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृतका का पति विनीत और उसके ससुरालवाले घायल सिमरन को लेकर इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल पहुंचे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सिमरन की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सिमरन को मृत घोषित कर दिया.
घटना के संबंध में मृतका के पिता कुंड मोहल्ला निवासी बृजेंद्र सिंह ने बताया कि सात फरवरी 2025 को उनकी बेटी सिमरन की शादी पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के स्वर्गीय निर्मल सिंह के पुत्र विनीत सिंह से हुई थी.
शादी के बाद से ही विनीत सिंह का संपर्क एक दूसरी लड़की से था. इस बात का सिमरन विरोध कर रही थी. सोमवार रात भी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया. इसी बीच आरोपी ने सिमरन को गोली मार दी, जिस वजह से उसकी मौत हो गयी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)