दुमका- दुमका के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव में एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है.
गिरफ्तार युवकों में रंजीत टुडू, सरुण ऊर्फ बिट्टू हेम्ब्रम, सुरमी उर्फ बोनी टुडू, जॉनी मुर्मू और अनिल हेम्ब्रम शामिल है. जानकारी के अनुसार पीड़िता दुमका के ही शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह अपने जीजा और बहन के साथ मुफस्सिल थाना अन्तर्गत एक गांव में एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए आयी थी.
किशोरी जिस घर में आयी थी, वहां पर सोने के लिए जगह नहीं थी. इसलिए वह पड़ोस के एक घर में सोने के लिए चली गई. उस पड़ोस के घर में गांव का ही रंजीत टुडू भी सोया हुआ था. किशोरी को अकेले देख रंजीत उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुराचार किया. जिसके बाद उसने अपने चार अन्य साथियों को भी बुला लिया.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
किशोरी किसी तरह से अपने रिश्तेदार के घर पहुंची और आपबीती सुनाई. थोड़ी देर में घटना की जानकारी पूरे गांव को हो गई. ग्रामीणों ने सभी आरोपियों की पहचान की और उनसे पूछताछ की. बाद में ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को थाना भेज दिया.
परिजनों ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध लिखित शिकायत की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.