पटना- जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राज्य में सियासी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच रही है. पोस्टरबाजी और बयानबाजी का दौर तेजी से जोर पकड़ रहा है, सभी दल अपने नेताओं के कद को ऊंचा करने और दावेदारी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.
खासतौर पर, लोकसभा चुनाव में 100% स्ट्राइक रेट के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली लोजपा (रामविलास) इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी ताकत का लोहा मनवाने को तैयार है. इसी कड़ी में लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने पटना में अपने नेता चिराग पासवान का एक पोस्टर है.
समर्थकों द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा है, ‘दंगा फसाद ना बवाल चाहिए, बिहार का सीएम चिराग चाहिए’. वहीं पोस्टर में मुकुट के साथ चिराग की तस्वीर है और ‘बिहार कर रहा है ताजपोशी का इंतजार’ का स्लोगन लिखा गया है. ये पोस्टर न केवल चिराग की मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को दर्शाता है, बल्कि लोजपा (रा.) की मजबूत सियासी महत्वाकांक्षा को भी दिखा है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जानकारी के मुताबिक, पटना की सड़कों पर ये पोस्टर शेखपुरा के लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के द्वारा लगाया गया है और इमाम गजाली की तस्वीर के ऊपर लिखा हुआ है, ‘शेर का कलेजा लेकर ऊपर वाला भेजा’. पोस्टर में गजाली चिराग को मुकुट पहनाते भी नजर आ रहे हैं.