डेस्क- हरियाणा के हिसार में मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद से खुफिया एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई ज्योति ओडिशा की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति से पूछताछ की गई है.
सूत्रों के अनुसार, सितंबर 2024 में ज्योति मल्होत्रा ने पुरी की यात्रा की थी. इस दौरान उसने जगन्नाथ मंदिर और उसके आसपास के सरकारी परिसरों की तस्वीरें और वीडियो बनाए.
सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इन स्थानों की जानकारी को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए पाकिस्तान में मौजूद ऑपरेटिव्स को भेजा गया. जांच एजेंसियों को यह भी शक है कि इस दौरान ज्योति ने प्रियंका सेनापति से मुलाकात की थी या संपर्क में रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस बीच जांच के दायरे में आई पुरी की यूट्यूबर प्रियंका सेनापति ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. उन्होंने कहा कि ज्योति सिर्फ मेरी एक यूट्यूब की दोस्त थी.
मैं उसके किसी भी गलत काम से अनजान थी. अगर पता होता कि वह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रही है, तो मैं उससे कोई संपर्क नहीं रखती. प्रियंका ने आगे कहा कि मैं सिर्फ प्रोफेशनल कॉन्टेंट के जरिए उसे जानती थी. व्यक्तिगत तौर पर इस खबर से हैरान हूं. मैं जांच में पूरा सहयोग देने को तैयार हूं.
इधर, जांच एजेंसियों के अनुसार, यह केस बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसकी तह तक पहुंचने के लिए ओडिशा से लेकर हरियाणा तक कई जगहों पर जांच चल रही है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
यदि यह साबित हो जाता है कि किसी भी प्रकार की जानकारी प्रियंका सेनापति तक भी पहुंची या साझा की गई, तो इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. फिलहाल, दोनों के बीच की बातचीत, सोशल मीडिया इंटरैक्शन और डेटा शेयरिंग की गहराई से जांच की जा रही है.