पलामू- प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी के कुख्यात सब जोनल कमांडर सहदेव गंझू उर्फ राशन उर्फ रंजन जी को पलामू पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सब जोनल कमांडर सहदेव लातेहार के बरियातू के श्रीसमाद गांव का रहने वाला है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि सहदेव इलाके में आया हुआ है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की.
इस छापेमारी में पुलिस ने सहदेव को गिरफ्तार कर लिया. सहदेव पर पलामू, लातेहार और चतरा के इलाके में 16 से अधिक नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि रंजन गंझू उर्फ राशन का असली नाम सहदेव गंझू है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सहदेव को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ की घटना के बाद से सहदेव फरार था.