गिरिडीह- गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां दो ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई है. इस सड़क हादसे में 14 लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.
सभी घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना दुमका-रांची मेन रोड के जीतकुंडी के पास रविवार को हुई है.
घटना को लेकर बताया जाता है रविवार को दोनों ऑटो विपरीत दिशा से आ रही थी. तभी जीतकुंडी के पास दोनों ऑटो के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और टक्कर हो गई. इस घटना में एक ऑटो के चालक सहित दोनों ऑटो पर बैठे 14 लोग घायल हो गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद घायलों की चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने बिरनी पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.