रांची- इस वर्ष पवित्र अमरनाथ यात्रा 03 जुलाई से 09 अगस्त के बीच होना है.लेकिन पहलगाम आतंकी घटना के बाद झारखंड से अमरनाथ यात्रा जाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आनी शुरू हो गई है.
दरअसल, अमरनाथ यात्रा के आवेदन के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है. इसके लिए रिम्स में फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का काम चल रहा है. लेकिन 07 मई से एक भी व्यक्ति मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने के लिए नहीं पहुंचा है. 06 मई को भी सिर्फ दो श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा के लिए जरूरी मेडिकल जांच कराने रिम्स पहुंचे थे.
रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सिर्फ अप्रैल महीने के अंत तक करीब 290 श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए मेडिकल जांच कराया था. जबकि कुल मिलाकर यह संख्या 300 के करीब है. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि भारत-पाक युद्ध के भय के चलते अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में काफी कमी आई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)