समस्तीपुर- समस्तीपुर में दिनदहाड़े बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 8 की संख्या में हथियारबंद अपराधी आए. खाता खुलवाने के नाम पर बैंक में घुसे. बैंक में मौजूद सभी कर्मियों को एक-एक कर हथियार की नोंक पर बंधक बनाया. इसके बाद चेस्ट में रखे लगभग 15 लाख नकदी एवं करोड़ों रुपए के सोने लूटकर फरार हो गये.
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. लोगों का कहना है कि आखिर इतने व्यस्ततम जगह पर अपराधियों ने कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दिया.
बताया जाता है कि सभी लुटेरे बैंक कर्मियों के मोबाइल भी अपने साथ लेकर भाग गए. वहीं, घटना की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं दूसरी ओर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलते ही शहर के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर चेकपोस्ट बनाकर जांच की जा रही है. आने-जाने वाले लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अपराधियों की शिनाख्त कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.