चाईबासा- भाकपा माओवादियों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है. सुरक्षा बलों ने उनके मंसूबे पर पानी फेरते हुए जंगल में लगाए गए चार IED बम को बरामद किया गया है.
बम निरोधक दस्ते की मदद से उन्हें वहीं नष्ट कर दिया गया. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के 16 बंकरों का भी पता लगाया, जहां करीब 45-50 लोगों के ठहरने की व्यवस्था थी. इन बंकरों को भी ध्वस्त कर दिया गया.
गौरतलब है कि इन दिनों एक विशेष संयुक्त अभियान छोटानागरा एवं जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में शुरू किया गया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान आज शनिवार को जराईकेला थाना क्षेत्र के वनग्राम बाबुडेरा के आसपास जंगली/पहाड़ी क्षेत्रों में पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने पहले से चार IED बम लगाया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
उसे पुलिस ने बरामद कर लिया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया. इतना ही नहीं, सुरक्षा बलों ने 16 नक्सी बंकर को भी ध्वस्त किया, जहां 45-50 लोगों के रुकने की व्यवस्था थी.