पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार जल्द राजनीति में आने वाले हैं। ये अटकलें बिहार की राजनीति में शुरू हो गई हैं। इस पर जीतन राम मांझी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में चर्चा करने की जरूरत ही नहीं है।
उन्होंने कहा, उनसे पहले कई नेताओं के बच्चे राजनीति में उतर चुके हैं। ANI की रिपोर्ट के अनुसार मांझी ने कहा कि बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड सुप्रीमो नीतीश कुमार के बेटे निशांत अगर राजनीति में आते हैं तो वे उनका स्वागत करेंगे। मांझी ने कहा कि निशांत कुमार सक्षम और योग्य हैं।
मांझी ने आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव पर भी पुलिसकर्मी को नाचने के लिए दबाव डालने पर निशाना साधा था। मांझी ने कहा था कि वे अपने गलत कामों के लिए ही जाने जाते हैं। अपने पिता लालू प्रसाद यादव के शासनकाल के दौरान जो हुआ, अब बेटा भी उनके नक्शेकदम पर चल रहा है। अगर फिर बिहार की जनता ने उनको मौका दिया तो पहले जैसी घटनाएं आम हो जाएंगी।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)