मुंगेर- बिहार के मुंगेर में मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के आरोपी को उस समय गोली मार दी, जब वो पुलिस वाहन पटलने के बाद भागने लगा था.
आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दारोगा सैफ अली भी घायल हुए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एएसआई संतोष सिंह हत्याकांड में रात से ही पुलिस की छापेमारी चल रही थी. जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. उनकी निशानदेही पर अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम जा रही थी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस दौरान रास्ते में पुलिस वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, मौके का फायदा उठाते हुए एक आरोपी गुड्डू यादव ने पुलिसकर्मी की राइफल छीन ली और पुलिस टीम पर गोली चला दी. आत्मरक्षा में पुलिस को भी गोली चलाना पड़ा है.
बता दें कि शुक्रवार रात को डायल 112 पर सूचना मिली थी कि नंदलालपुर गांव में एक परिवार शराब पीकर हंगामा कर रहा है. जब एएसआई संतोष कुमार सिंह अपने टीम के साथ वहां पहुंचे तो आरोपी परिवार ने उन पर हमला कर दिया. उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया. जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में इलाद के दौरान पटना के एक अस्पताल में मौत हो गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)