डेस्क- हनी सिंह का हाल ही में ‘मेनिएक’ गाना रिलीज हुआ था, जहां उनके साथ भोजपुरी सिंगर रागिनी विश्वकर्मा ढोलक की थाप पर गाती दिखी थीं. इस गाने से रागिनी जितनी पॉपुलर हुईं, उतना ही क्रिटिसिज्म उन्हें इसके लिरिक्स को लेकर भी झेलना पड़ा. इस गाने के शब्दों को अश्लील बताते हुए उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई गई.
इस बीच अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के गाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल है. उन्होंने हनी सिंह द्वारा बनाए गाने ‘मैनिएक’ पर रोक लगाने की मांग की है. कोर्ट इसपर 7 मार्च को सुनवाई करेगा.
तमाम विवादों पर हनी सिंह ने बयान दिया है. हनी बोले- एक गाना मोहम्मद रफी साहब ने गाया था- बदन पर सितारे लपेटे हुए ओ जाने तमन्ना किधर जा रही हो, जरा पास आ जाओ तो चैन आ जाए. तो जिस तरह से उन्होंने इसे गाया, एक औरत ने खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है, उसके बदन की जिस तरह से तुम डेफिनेशन दे रहे हो, ये भी अश्लील है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
आज से 50 साल पहले का है. तो आप देखना किस चीज को किस तरह से चाहते हैं और आप बहाना किस तरह से निकाल रहे हैं, किसी चीज पर फिजूल का लांछन लगाने को, ये एक अलग तरीका है.
साथ ही हनी सिंह ने रागिनी के बारे में बात की और कहा मैंने इंस्टाग्राम पर एक रील देखी थी, जहां वो ढोलक बजाकर गा रही थी. तो मैंने उस बच्ची को ढूंढा. लेकिन मैंने उस बच्ची को तो पता भी नहीं था उसने मेरे लिए गाया. मैंने बाद में अपना म्यूजिक उसमें ऐड किया था.
मेनिएक पर जो भी कंट्रोवर्सी हो रही है वो मेरे नहीं उस के साथ हो रही है. वो वही सेम प्रॉब्लम फेस कर रही है, जो मैं 14 साल पहले फेस कर चुका हूं. लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं कि ये सड़क पर गाने वाली बच्ची कहां म्यूजिक वीडियो में आ गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)