डेस्क- ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने 70 साल के पिता की सिर्फ 10 रुपये नहीं देने पर बेरहमी से हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर लेकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया.
जानकारी अनुसार, आरोपी ने अपने पिता बैधार सिंह से गुटखा खाने के लिए 10 रुपये की मांग की थी जिसे पिता ने देने से मना कर दिया। जिसके बाद बेटे ने पिता की तेज हथियार से हत्या कर दी.
फिर कटा हुआ सिर लेकर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया. घटना के समय आरोपी की मां भी वहां मौजूद थी, लेकिन पति की हत्या होते देख वह डरकर मौके से भाग गई.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है. घटना के बारे में सुनकर हर कोई सन्न हो जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.