देवघर- देवघर के मधुपुर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बम मारकर एक शिक्षक की हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिक्षक संजय दास अपनी स्कूटी से किसी काम में जा रहे थे. इसी क्रम में पिपरासोल के पास पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने शिक्षक पर बम फेंक दिया. जिससे उनकी मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पिपरासोल के समीप सड़क जाम कर दिया और अपना विरोध प्रकट किया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मधुपुर एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन लोग एक सुनने को तैयार नहीं थे. लोग 72 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे मंत्री हफीजुल हसन के भाई साबिर हसन ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगी. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि 72 घंटे के अंदर अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं घटना के बाद भाजपा और झामुमो के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे हुए हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)