कोडरमा- कोडरमा में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह मामला तब प्रकाश में आया जब कोडरमा के मरकच्चो स्थित भगवती डीह में पंचखेरो नदी से बालू में दबा एक सिरकटा शव बरामद हुआ . जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि ऑनर किलिंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया था.
बताया जाता हैं कि मदन पांडेय ने अपने बेटे नितेश पांडेय और ज्योतिष पांडेय के साथ मिलकर अपनी बेटी निभा पांडेय की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी थी.
बताया जाता है कि निभा पांडेय का गांव के ही एक लड़के से प्रेम प्रसंग था और इसी बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को निभा की हत्या की गई. पहले उसकी लाश को पिता और भाई ने घर के ही टंकी में छुपा दिया था.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
जब शव से बदबू आने लगी तो तीन दिन बाद शव को बोरे में भरकर साइकिल से पंचखेरे नदी के पास ले जाया गया और बालू में गाड़ दिया गया. जब जानवरों ने शव को नोंचना शुरू किया तो पुलिस को जानकारी मिली और मामले का खुलासा हो गया.
फिलहाल पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और साइकिल को बरामद कर लिया है. घटना को अंजाम देने वाले लड़की के पिता मदन पांडेय और उसके दोनों भाई नीतीश पांडेय और ज्योतिष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है.