रांची- लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जहां जहां पुलिस ने जेजेएमपी के उग्रवादी अर्जुन सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार उग्रवादी अर्जुन के पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल 5 जिंदा गोली समेत अन्य सामान बरामद हुआ है. अर्जुन लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के बरियातू गांव का रहने वाला है.
दरअसल लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि जेजेएमपी का उग्रवादी अर्जुन सिंह मनिका थाना क्षेत्र के सनगड़वा के पास भ्रमणशील है और किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी शशि कुमार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. हालांकि पुलिस को देखकर अर्जुन सिंह ने भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिस की टीम ने उसे चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया. जब उसकी छानबीन की गई तो उसके पास से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच गोलियां बरामद हुईं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
इस संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी अर्जुन सिंह जेजेएमपी नक्सली संगठन के लिए काम करता था. इसका मुख्य धंधा उग्रवादी संगठन के नाम पर लेवी वसूलने का था. उन्होंने बताया कि कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि आरोपी के द्वारा लोगों को धमकी देकर लेवी वसूली की जा रही है.
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार उग्रवादी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह जेजेएमपी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य है. एसपी ने कहा कि क्षेत्र में उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सभी हिंसक कार्यों में यह सहयोग करता था. गिरफ्तार उग्रवादी के ऊपर मनिका थाना क्षेत्र में दो नक्सली हिंसा के मामले भी दर्ज हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)