पटना- बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव का एक वीडियो बुधवार को शेयर किया गया है. इस वीडियो में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव गंजी पहने सोफा पर बैठे नजर आ रहे हैं. उनके सामने एक टेबल है जिस पर कई ग्लास रखे हुए हैं. शराब भी है.
वीडियो में दिख रहा है कि शक्ति यादव ग्लास में शराब पी रहे हैं. हालांकि यह वीडियो कब का है और कहां का है इसकी अभी नहीं हुई है. वीडियो में शक्ति यादव के अलावा तीन-चार लोग और दिख रहे हैं. बीजेपी ने जिस वीडियो को शेयर किया है वह 43 सेकेंड का है.
बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल से वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, “देखिए, शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते राजद के मुख्य प्रवक्ता!”. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा गया है, “पहले तेजस्वी ने शराब व्यापारियों से लिया चंदा, अब शराब के नशे में डूबे हैं राजद के मुख्य प्रवक्ता”.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर ही यूजर्स कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. कुणाल शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा, “कार्रवाई कौन करेगा? आप लोग कार्रवाई कीजिए”.
एक यूजर ने बिहार पुलिस और पटना पुलिस को टैग कर अवगत कराया है. वहीं एक यूजर ने पुलिस को टैग करके लिखा, “कहां है आपका कानून, क्या सच में कानून सबके लिए एक है, अगर है तो फिर ये अब तक बाहर कैसे है जेल के? शर्म बची है तो कार्रवाई करें.”
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)