डेस्क- महाकुंभ में स्नान करने के बाद रांची लौट रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार हजारीबाग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. कार में सवार 3 महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और 7 अन्य घायल हो गये. दुर्घटना हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में बिरसा फुटबॉल मैदान के पास हुई.
पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी 7 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मृत 3 महिलाओं में 2 रांची और एक गुमला जिले की रहने वाली हैं. 7 घायल महिलाओं में 6 रांची की और एक लोहरदगा जिले की हैं.
हादसे में मृतक और घायल सभी महिलाएं हैं. मृतकों में संजू देवी, सोनिया देवी, आशा देवी शामिल हैं. वहीं, अंश देवी,रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी घायल हैं.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रख दिया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)