रांची- बोकारो में एक सरकारी अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाशों ने घर में घुस कर अधिकारी को गोली मारी है जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. अधिकारी की पहचान पिंटू नायक के रूप में की गई है जो हजारीबाग जिला कोषागार कार्यालय में तैनात थे.
मृतक के पिता सकुल नायक के अनुसार, रविवार रात खाना खाने के बाद पिंटू अपने कमरे में सोने चले गए. रात करीब 11 बजे उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी. जब वो पिंटू के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने अपने बेटे को बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा पाया.
परिवार के सदस्यों ने तुरंत पिंटू को जमनोर के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पिंटू नायक की हत्या से उनके परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जाँच में जुट गई है.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
पुलिस ने बताया कि फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है.