नालंदा- बिहार के नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में अज्ञात वाहन ने कार सवार परिवार को रौंद दिया. इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग जख्मी हैं. जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.सभी घायलों को इलाज के लिए उच्चस्तरीय अस्पताल पटना रेफर कर दिया गया है.
मामला चेरो सहायक थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा पुल के पास का है. मृतकों की पहचान पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र सकरी गली निवासी लाल बाबू उर्फ टुनटुन की 55 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी और दूसरी की पीरबहोर थाना क्षेत्र महेंद्रूसुढ़ी गली निवासी कार चालक रंजीत कुमार की 10 वर्षीय पुत्री अंशी कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कार चालक रंजीत कुमार ने नई क्रेटा कार खरीदी थी. उसी खुशी में सभी परिवार के सदस्य नई क्रेटा कार पर सवार होकर पिकनिक मनाने राजगीर जा रहे थे. तभी चेरो सहायक थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा पुल पर कोहरे के कारण अज्ञात बड़ी गाड़ी ने ओवर टेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)