यूपी- उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन लेंटर के गिरने से हड़कंप मच गया। मलबे में कई मजूदरों के फंसे होने की खबर है। पुलिस प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इस दौरान स्टेशन की दो मंजिल बिल्डिंग का निर्माणाधीन लेंटर अचानक से गिर गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
लेंटर के मलबे के नीचे कई मजदूर दबे हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत रेलवे के अधिकारी आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए।
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
मलबे से बाहर निकाले गए 12 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि अभी तक मलबे से 12 मजदूरों को बाहर निकाला गया। प्रशासन हादसे के कारणों की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई मजदूरों के मरने की आशंका है।